उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम जब उज्जैन से कानपुर के लिए रवाना हुई तब यही चाहती थी कि मीडिया की कोई टीम उसके पीछे न चले. लेकिन आज तक की अलग-अलग अलग जगह आज तक की टीम एसटीएफ के साथ बनी हुई थी. लेकिन एनकाउंटर से ठीक 15 मिनट पहले आज तक की टीम को बैरिकेडिंग लगाकर यूपी एसटीएफ ने रोक दिया. एक जगह तो एसटीएफ की टीम झल्लाकर आज तक की गाड़ी से चाबी निकालकर अपने साथ लेकर चली गई, कुछ देर बाद अलग जगह ले जाकर विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया. देखें स्पेशल रिपोर्ट.