बार बार धमाकों का सिलसिला आखिर कबतक चलेगा? आखिर हम कब तक देते रहेंगे देश के वीरों की शहादत? यह सवाल विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वर्तमान शासकों से किया है. होली फैमिली अस्पताल में आडवाणी आए तो थे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को बधाई देने पर उन्हें नहीं पता था कि एक बहादुर जवान को क्षद्धांजलि देनी पड़ेगी.