दो तस्वीरे...आपके सामने हैं. एक गुजरात के बनासकांठा की है, जो बाढ़ से बेहाल है. दूसरी तस्वीर उन कांग्रेसी विधायकों की है, जो इस विपदा में गुजरात से कर्नाटक के रिसॉर्ट में आराम फरमा रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि जनता का नुमाइंदा जनता की तकलीफ में कहां है. बंगलुरू के इगलटन रिसॉर्ट में कांग्रेस के चालीस विधायक हैं, जिसमें बनासकांठा के छह विधायक भी शामिल हैं. शंकर सिंह वाघेला के सवालों पर कांग्रेस नेता ने नैतिकता की चुटकी ली है. एक तरफ गुजरात की भयावह बाढ़ में मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक लगातार दौरे कर रहे हैं. दूसरी ओर बुरा दौर देख रहे बनासकांठा से छह कांग्रेसी विधायक हैं. बीजेपी पूछ रही है कि कांग्रेस हाल में पार्टी छोड़ कर जाने वालों का जवाब क्यों नहीं देती. देखिए पूरा वीडियो....