मूर्ति विवाद मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जवाब दिया है कि कांशीराम की वसीयत के मुताबिक जहां पर भी कांशीराम की मूर्ति होगी वहां मायावती की भी मूर्ति लगाई जाए. ये भी दलील दी गई है कि इस मामले में विधानसभा में भी मुहर लग चुकी है और यह गैरकानूनी नहीं है. राय दें