गुलमर्ग के पास बर्फ में दब कर फौज को सोलह जवानों की मौत हो गई है. चार जवान अभी भी लापता हैं. ये जवान श्रीनगर से पचास किलोमीटर दूर खिलनमर्ग के पास एवलांच में फंस गए थे. जवान वहां हाई अल्टीच्यूड पर लड़ाई की ट्रेनिंग लेने गए थे.