दिल्ली में वो हादसा हो गया, जिसे सुनकर कलेजा मुंह को आ जाए- पत्थर दिल भी कांप जाएं. दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद बाघ ने उस नौजवान को फाड़ डाला. जो उसकी फोटो लेने की कोशिश में बाड़े में घुस आया था. मकसूद नाम का लड़का काफी देर तक बाड़े में हाथ जोड़े रहा लेकिन मौत ने उसे नहीं बख्शा.