समंदर के ऊपर ऐसी आफत दौड़ रही है, जो कभी भी किसी पर भी बरस सकती है. न्यूजीलैंड के पास समंदर पर दिखा है एक बड़ा सा हिमखंड. वैज्ञानिकों की सबसे बड़ी चिंता ये है कि बर्फ के ये बड़े टुकड़े उन टूटते ग्लेशियर का हिस्सा हो सकते हैं, जो अब आधे रह गए हैं.