अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की आंच फिल्ममेकर महेश भट्ट तक आ पहुंची है. मुंबई पुलिस ने उन्हें 12 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडेक्शन के CEO को भी समन किया गया है. उनसे भी जल्द पूछताछ होगी. इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गुटबाजी की तह तक जाना जरूरी है . उन्होंने कहा कि जरूरत पडने पर करण जौहर को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. देखें आज सुबह.