अहमदाबाद ब्लास्ट के मुख्य आरोपी अभू बशर ने पूछताछ के दौरान पहली बार ये खुलासा किया है कि दिल्ली सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड तौकीर नहीं है, बल्कि वो सिर्फ एक मोहरा है.बशर के मुताबिक तौकीर व खुद उसे ऐसे धमाकों के लिए ऊपर से एक तीसरा शख्स हुक्म देता है.