scorecardresearch
 
Advertisement

डॉक्टर बंसल की हत्या का हत्यारा कौन ?

डॉक्टर बंसल की हत्या का हत्यारा कौन ?

सर्जन एके बंसल हत्याकांड में हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. फुटेज में वारदात को अंजाम देकर भागते अपराधी दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों ने जैकेट और जींस पहनी है. इसके अलावा सभी ने चेहरो को नकाब से छिपा रखा है. रसूलाबाद घाट पर किया गया अंतिम संस्कारडॉक्टर बंसल का अंतिस संस्कार रसूलाबाद घाट पर किया गया उनके बड़े बेटे अर्पित ने मुखाग्नि दी. सर्जन की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. बदमाशों ने अस्पताल चैंबर में घुसकर डॉ बंसल को गोली मारी थी. सर्जन की हत्या के खिलाफ इलाहाबाद में सड़कों पर उतरे डॉक्टर ने एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है.पुलिस की चार टीमें गठितमामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए चार टीमें गठित कीं हैं. गौरतलब है कि 6 महीने पहले भी डॉक्टर बंसल पर बम से हमला किया गया था. उस हमले में वे बाल-बाल बच गए थे.

Advertisement
Advertisement