पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का निधन हो गया है... गुजराल साहब, किडनी की समस्य़ा से लंबे समय से पीड़ित थे... गुजराल करीब एक साल से डायलिसिस पर थे.. उनके निधन पर राजनीतिक हलकों से शोक संदेशों का तांता लग गया. सुनिए, गुजराल के लिए किसने क्या कहा..