चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के लिए चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं. इन पांच राज्यों में पंजाब को देश की राजनीति के लिहाज से एक महत्वपूर्ण राज्य माना जाता रहा है. वर्तमान में यहां अकाली दल और भाजपा की साझा सरकार है.इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया द्वारा किए गए पोल सर्वे में जहां वर्तमान की सरकार गिरती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के रूप में तीसरी पार्टी मजबूती से दखल देती देखी जा रही है. देखें अलग-अलग पार्टियों के प्रवक्ताओं और राजनीति में दखल रखने वाले विशेषज्ञ क्या कहते हैं.