कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2019 के आम चुनावों में वोटर से मुंह की खानी पड़ेगी. ऐसी स्थिति में राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को अगला प्रधानमंत्री देगी और वह खुद प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले राहुल गांधी ने ऐसा पहली बार नहीं कहा है. इससे पहले सितंबर में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी ने खुलकर देश का प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी.