राहुल महाजन की शादी में दो दिन बचे है लेकिन पिछले एक महीने में इन सुंदरियों के साथ बिताए पल राहुल को बहुत याद आएंगे. अब सवाल ये तो है ही कि कौन बनेगी राहुल की दुल्हनिया. तीनों अलबेलियों ने महीने भर तक अपने रूप रंग और गुण से राहुल का रिझाया और दिल खोल कर रिझाया.