2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव को किसी महाभारत से कम नहीं आंका जा रहा है. कौन जीतेगा चुनावी महाभारत 2014 की जंग? नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में कौन पड़ेगा किस पर भारी? ये वो सवाल हैं, जिसका जवाब हर हिंदुस्तानी जानना चाहता है. मोदी अपनी चुनावी चाल चल चुके हैं.