scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब में किसका होगा राजतिलक ?

पंजाब में किसका होगा राजतिलक ?

कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट नामांकन भरने पूरे लाव-लश्कर के साथ निकले. सिद्धू के साथ हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जुलूस चला. यूं तो सिद्धू का घर अमृतसर में है और वो कांग्रेस में वापसी को अपनी घर वापसी बता चुके हैं. इस मौके पर सिद्धू की पत्नी भी उनके साथ थीं सिद्धू ने कहा, ‘अपने लिए इलेक्‍शन नहीं लड़ रहा हूं, पद नहीं चाहता. बस पंजाब बहाल होना चाहिए. यह निजी लड़ाई नहीं है, मैं पंजाब के युवाओं को सही रास्‍ते पर चाहता हूं. मेरे लिए जरूरी था कि सिस्‍टम में आकर लड़ाई लड़ूं. हर कांग्रेस वाले को, पंजाबी को यही कहूंगा कि इस बार वोट पंजाब को डालना, धर्म की स्‍थापना के लिए डालना. इस बार जीतना है पंजाब को, पंजाबियत को, हर पंजाबी को, जोड़ने वाले को मान मिलता है, तोड़ने वाले को अपमान.

Advertisement
Advertisement