महाराष्ट्र के धुले में एक घर जलकर खाक हो गया है. इस घर में मौजूद पूरा परिवार खत्म हो गया. आग से 2 बच्चों समेत 5 लोग जिंदा जल गए.हादसा रात के वक्त हुआ. पूरा परिवार सोया हुआ था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते घर में आग लग गई. अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया और परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं आ सका.