पहले चाचा शिवपाल से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीधी टक्कर ली और अब पिता मुलायम के सामने तनकर खड़े हो गए. दरअसल पारिवारिक विवाद और सियासी घमासान के बीच भी अखिलेश विकास पुरुष की अपनी पहचान और छवि बनाने में कामयाब रहे हैं और शायद यही पहचान उन्हें ताकत देती है.