उस मेले में हिन्द्स्तानी खानों का मजा है, तो पाकिस्तानी मसालों का जायका है. दुनिया भर की सजावट की चीजें हैं, तो खेल खिलौनों की भी भरमार है. दिल्ली में लगे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को बस आपका इंतजार है.