गुरुवार को CBI कोर्ट में पी चिदंबरम को राहत दिलाने के लिए उनकी ओर से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता और हाईप्रोफाइल वकील कोर्ट में तमाम दलीलें पेश करते रह गए, लेकिन कोर्ट की ओर से चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई कस्टडी में भेजा गया है. पी चिदंबरम की ओर से आज कोर्ट में वकालत कर रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने आजतक पर एक्सक्लूसिव बातचीत में चिदंबरम को लेकर कोर्ट में हुई सुनवाई पर तमाम सवालों के जवाब दिए, देखिए ये वीडियो.
Veteran Congress leaders and high profile advocates like Kapil Sibbal and Abhishek Manu Singhvi argumented in CBI court from the side of P Chidambaram but the Court sent Chidambaram in CBI custody till 26 August. Abhishek Manu Singhvi, a senior advocate and congress leader answered various questions in exclusive interaction on Aajtak regarding the hearing of P Chidambaram in CBI court on Thursday.