दुनिया के तमाम मुल्क इस वक्त हथियार और गोला बारूद इकट्ठा करने में लगे हुए हैं. दुनिया में हथियारों की भूख बढ़ रही है, आखिर दुनिया में चल क्या रहा है, आज हम इसका पूरा सच दिखाएंगे. और अब तो भारत के पास भी हथियारों की कोई कमी नहीं है. भारत ने रूस, अमेरिका और इज़रायल को नए नए हथियारों के ऑर्डर दिए हैं. अब अगर चीन ने चूं भी करी, तो जंग के लिए भारत भी तैयार है. सवाल यही है कि आखिर क्यों दुनिया के तमाम मुल्क हथियार, और गोला बारूद जमा करने में जुट गए हैं. तो क्या दुनिया में वर्ल्ड वॉर की आहट हो चुकी है. आज हम आपको दिखाएंगे कौन कौन से मुल्क इस वक्त घातक हथियार बनाने में जुटे हुए हैं, और कौन- कौन से मुल्क हथियार का ज़खीरा बढ़ा रहे हैं। इसके पीछे की असली वजह क्या है तो आज देखिए हमारी खास पेशकश.