न्यूयॉर्क शहर में नरेन्द्र मोदी के नाम की गूंज है. उनके सम्मान के लिए तैयारी पूरी है. वो मोदी, जिन्हें अमेरिका वीजा देने से इंकार करता रहा है, अब उनके स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए हुए है. लेकिन क्या यह बदलाव क्या सिर्फ इसलिए है कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं या अमेरिका के लिए भी भारत से दोस्ती अब जरूरी लगने लगी है.
Why America's mood changed for narendra Modi?