देश में कोरोना संकट थमा नहीं है, कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह जूझ रहे हैं. वहीं देश में लगातार आ रहे भूकंप के झटके चिंता बढ़ाने वाले हैं. देश कई मोड़ पर प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है. मंगलवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सुबह 1 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानिए क्यों लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटकों की वजह क्या है, देखें खास रिपोर्ट.
Earthquakes have been reported in Arunachal Pradesh, Indonesia and Singapore on Tuesday early morning. While high-level earthquakes hit Indonesia and Singapore measuring 6.3 and 6.1 on Richter scale, moderate-level earthquake was reported from Arunachal Pradesh measuring 3.4 on the scale. Why are we having so many earthquakes, Watch this exclusive episode.