ना नागरिकता कार्ड चला ना मोदी-शाह का जादू. एक और सूबा बीजेपी के हाथों से आज खिसक गया. 2018 में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से जो सिलसिला शुरू हुआ वो इस साल महाराष्ट्र और अब झारखंड में आगे बढ़ गया. झारखंड के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. यहां पार्टी 25 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. हेमंत सोरेन की अगुवाई वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. देखें वीडियो.
The Jharkhand Mukti Morcha-Congress alliance is set to form the government in Jharkhand. Meanwhile, questions are being raised, why BJP lost its mandate in Jharkhand? To know more, watch this video.