दिल्ली में सरकार गंवाने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फीके रोड शो के बाद कुछ राजनीतिक पंडितों को लगने लगा था कि केजरीवाल का खेल खत्म, लेकिन अपने सियासी खेल का मुंह गुजरात की तरफ मोड़कर केजरीवाल खुद सुर्खियों के सेंटर में आ गए. हालांकि उनके इस दौरे को लेकर बहुत बवाल मच चुका है.