ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने एक नई जंग की सोच रखी है. शायद तभी हर रात सरहद पार से बेवजह सीजफायर तोड़ने की गंदी कोशिश होती है. रविवार की रात पुंछ के दिगवार इलाके में पाक सेना की तरफ से भारी गोलीबारी की. जवाब में भारत की सेना ने भी फायरिंग की.