आखिर एक कार्यक्रम में एक कलाकार के शामिल होने पर ऐसा हंगामा क्यों मचा है. कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने मंच पर तो बिग बी की खूब तारीफ की लेकिन वहां से उतरते ही अमिताभ को पहचानने तक से इनकार करने लगे. कांग्रेस तो ये तक कहती है कि अमिताभ से बातें करना भी उनके लिए मजबूरी है. सवाल ये कि इस बवाल का मतलब क्या है.