प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विदेश दौरे के तहत मालदीव पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया. बतौर प्रधानमंत्री मोदी का ये दूसरा कार्यकाल का यह पहला विदेशी दौरा है. दौरे में पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की. दूसरे कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री का ये विदेश दौरा काफी अहम बताया जा रहा है. साथ ही मालदीव को इसके लिए चुने जाने की भी काफी खास वजह है. क्या है ये खास वजह, जानने के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi arrived in Maldives on Saturday for his first trip in the second term at the Center. PM Modi landed in the capital of Maldives Male, where he is expected to hold talks with President Solih. Officials are also expected to hold delegation level talks in the evening. But the question is, Why Modi Choose Maldives for his foreign trip after taking charge of Prime Minister? To know about it, Watch this video.