पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ गई है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में 23 अगस्त को सुनवाई होगी. चिदंबरम की वकालत करने कोर्ट में कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद जैसे कई सीनियर एडवोकेट मौजूद हैं वहीं सीबीआई और ईडी की तरफ से भी वकीलों की टीम उपस्थित है. देखिए वीडियो.
Troubles for former finance minister P. Chidambaram has increased. Chidambaram gets no relief from supreme court. SC will hear on the petition for pre-arrest bail of Chidambaram on 23 August. A full galaxy of advocates are present in court from the side of P Chidambaram. Watch video.