पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ आज जयपुर पहुंचे. हालांकि दौरा निजी कहा जा रहा है और वजह जियारत बताई जा रही है, लेकिन इसे लेकर सवाल और सियासत उफान पर हैं. ऊंगली इस बात को लेकर उठाई जा रही है कि जब पाकिस्तान की हरकत से दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी है तो फिर क्यों और किस हैसियत से आए हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री?