पीओके में पाकिस्तान और चीन के खिलाफ गुस्सा सातवें आसमान पर है. लोगों ने दोनों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पीओके को पाकिस्तान ने आतंकियों का अड्डा बना दिया और उसे पूरी तरह बर्बाद करके रख दिया है. अब चीन भी पीओके में साजिशो को अंजाम दे रहा है. वहां अवैध रूप से डैम बना रहा है, जो लोगों को ये मंजूर नहीं. लगातार साजिशें रचने वाले पाकिस्तान और घात करने वाले चीन के खिलाफ पीओके के मुजफ्फराबाद में जबरदस्त प्रदर्शन तेज हो गया है. देखिए ये रिपोर्ट.
Massive protests was seen in Muzaffarabad city of Pakistan occupied Kashmir. The protest was over mega-dams construction by Chinese firms. The dams are reportedly to be constructed on Neelum-Jhelum river. Protesters chanted slogans in support of Jhelum River. Watch this report.