यूं तो देश के कोने-कोने में हिंदू आस्थावान महा शिवरात्रि का पर्व मनाते हैं, लेकिन भोले की नगरी काशी में बाबा भोले के विवाह का पर्व इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि काशी में द्वदशी ज्योतिर्लिंगों में सर्वोपरि श्री काशी विश्वनाथ विराजमान हैं. यही वजह है कि शिवरात्रि के पावन मौके पर पूरी की पूरी काशी नगरी हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठती है. पूरे वर्ष में सिर्फ इसी एक दिन बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन और जागरण पूरी रात्रि जारी रहता है. काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने बताया कि काशी में महा शिवरात्रि का विशेष महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि भगवान भोले यहां खुद श्मशान में विराजमान हैं और यहां खुद वे तारक मंत्र भी देते हैं. सभी ज्योतिर्लिंग भोग, स्वर्ग, शांति, यश सम्मान देते हैं, लेकिन काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग जन्तु की भूलोक में फिर न आने की अंतिम इच्छा को बाबा विश्वनाथ तारक मंत्र देकर पूर्ण करते हैं. वीडियो देखें.