विकिलिक्स पर भारत से जुड़े केबल का चिट्ठा खुलना अभी बाकी ही है. लेकिन इससे पहले ही अमेरिका की दोहरी नीति का खुलास होना शुरू हो गया है. पाकिस्तान से जुड़े केबल से हुए खुलासे से ये साफ हो गया है कि अमेरिका 26-11 के बाद आईएसआई और उसके मुखिया को बचाने में लगा था.