असम में NRC की फाइनल लिस्ट आने के बाद अब इसकी मांग देश के दूसरे राज्यों में भी जोर-शोर से उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आवाज बुलंद हो चुकी है. जबकि विरोधी अलग अलग तर्कों से NRC को खारिज करने में जुटे हुए हैं. असम में NRC लागू हो गया है और कथित घुसपैठियों की पहचान हो गई है. 19 लाख लोगों के नाम लिस्ट से गायब मिले. साफ शब्दों में कहें तो 19 लाख लोग घुसपैठिये हैं. असम की तर्ज पर ही देश के कई दूसरे राज्यों में भी ऐसी लिस्ट की मांग हो रही है. बीजेपी पूछ रही है कि देशहित में क्यों ना इसे सभी राज्यों में लागू कर दिया जाए. देखिए वीडियो.