देश में पिछले छह सालों से बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार है. देश के तमाम राज्यों में भी बीजेपी की सरकारें हैं. तो क्या इस कामयाबी के बाद बीजेपी पाकिस्तान में भी अपना परचम फहराने जा रही है. चौंकिए मत, दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में बीजेपी ने अपना पहला दफ्तर खोल दिया है. तो क्या है इस वीडियो की सच्चाई. क्या वाकई बीजेपी ने पाकिस्तान में अपनी पार्टी का दफ्तर खोल लिया है? क्या पाकिस्तान की राजनीति में भी बीजेपी अपनी पैठ बनाएगी. इन सवालों के जवाब के लिए हमने इस वीडियो का वायरल टेस्ट किया.