मोदी ने कहा, 'यहां की राष्ट्रभक्ति का हम नमन करते हैं. मुझे लेह के सामर्थ्य का गौरव है.' राज्य के विकास पर जोर देते हुए पीएम ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में केसर का उत्पादन दुरुस्त करना है. इसके लिए 'सैफ्फ्रॉन रेवेल्यूशन' लाना है.
Will bring saffron revolution in Jammu and Kashmir: Modi