पूर्व जस्टिस काटजू बोले मै संजय दत्त की माफी के पक्ष में हूं. मैने जब इसके लिए अपील की थी तब मुझे किसी ने नहीं कहा था. केस स्टडी करने बाद लगा कि 20 साल से वो इसके लिए भोग चुके हैं. अब सजा देना ठीक नहीं.