कुश्ती में बजरंग पुनिया ने भारत को कांस्य पदक दिलाया है. भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 से हरा दिया. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि देश को जो मुझसे उम्मीद थी, वो पूरी नहीं कर पाया. गोल्ड ना ला पाने का मलाल है और जीवन भर रहेगा, लेकिन 2024 में मैं जरूर गोल्ड मेडल लाकर देश को गर्व करने का मौका दूंगा. इसके अलावा उन्होंने फेडरेशन और स्पॉन्सर्स को हरसंभव मदद करने के लिए भी धन्यवाद किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.