scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics में Bajrang Puniya ने दिलाया छठा पदक, Aajtak से क्या बोले सुनिए

Tokyo Olympics में Bajrang Puniya ने दिलाया छठा पदक, Aajtak से क्या बोले सुनिए

कुश्ती में बजरंग पुनिया ने भारत को कांस्य पदक दिलाया है. भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 से हरा दिया. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि देश को जो मुझसे उम्मीद थी, वो पूरी नहीं कर पाया. गोल्ड ना ला पाने का मलाल है और जीवन भर रहेगा, लेकिन 2024 में मैं जरूर गोल्ड मेडल लाकर देश को गर्व करने का मौका दूंगा. इसके अलावा उन्होंने फेडरेशन और स्पॉन्सर्स को हरसंभव मदद करने के लिए भी धन्यवाद किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement