काठमांडू में सार्क सम्मेलन के दौरान भारत-पाक रिश्तों पर 'आजतक' से खास बातचीत के दौरान पाकिस्तान सेना के पूर्व प्रवक्ता असर अब्बास ने कहा कि भारत की ओर से नवाज शरीफ के प्रयासों का माकूल जवाब नहीं मिल रहा है इसलिए दोनों देशों के बीच रिश्तों की खटास कम नहीं हो पा रही है.
Pakistans armys ex-spokesperson Asar Abbas says India is not reciprocating Nawaz Sharifs efforts thats why this Indo-Pak is not getting resolved.