गोपाल सुब्रमण्यम मामले पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा ने सरकार से नाराजगी जाहिर की है. चीफ जस्टिस ने साफ कह दिया है कि अगर न्यायपालिका की आजादी में दखलंदाजी हुई तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को सूचित किए बगैर गोपाल सुब्रमण्यम की फाइल को अलग किया गया. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा ने जस्टिस बीएस चौहान के विदाई समारोह में ये बातें कहीं.