scorecardresearch
 
Advertisement

जब फ्लोर टेस्ट होगा तो बहुमत साबित करेंगे: BJP नेता शेल्लार

जब फ्लोर टेस्ट होगा तो बहुमत साबित करेंगे: BJP नेता शेल्लार

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर रार जारी है. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका  शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है. वहीं बीजेपी नेता आशीष शेल्लार ने कहा कि जब वक्त आएगा तब बीजेपी बहुमत साबित करेगी. देखें वीडियो.

Supreme Court on Sunday issued notice to Centre and Maharashtra government on a petition filed by the Shiv Sena-NCP-Congress combine against Maharashtra Governor decision. Reacting to the supreme court decision, BJP leader Ashish Shelar said that BJP will prove majority in floor test in Maharashtra. Watch video.

Advertisement
Advertisement