बजरंगी भाईजान की कामयाबी के साथ ये खिताब सलमान को यूं कहें कि तोहफे में मिला है. और इसके साथ एक सवाल भी कि क्या सलमान पाकिस्तान में रह रही गीता के भाईजान बनेंगे. उसे हिंदुस्तान वापस लाने की कोशिशों में शामिल होंगे. क्योंकि भाईजान के खिताब के पीछे पूरी कहानी इन्हीं कोशिशों की है.
will salman khan help for geeta