चांद पर बसने का इंसान का सपना अब शायद साकार होने वाला है. क्या चांद अब धरती का वह पड़ोसी बनने वाला है, जहां जिंदगी आबाद होगी? भारत के चंद्रयान मिशन के दौरान चांद पर पानी मिलने की खबर के बाद धरती पर रहने वालों का उत्साह बढ़ गया है.