scorecardresearch
 
Advertisement

भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, देखें वीडियो

भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, देखें वीडियो

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज पाकिस्तान से भारत लौटें. बॉर्डर पर लोगों ने भारत के वीर का तिरंगा लहराकर स्वागत किया. पूरे देश में अभिनंदन की रिहाई को लेकर खुशी की लहर है. अभिनंदन की 60 घंटे में हुई रिहाई, जो कि सराहनीय है. अटारी बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया. पाकिस्तान की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अभिनंदन वर्तमान को पूरी मर्यादा के साथ कस्टडी में रखा गया था और सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया गया.विंग कमांडर अभि‍नंदन को अपना सेल्यूट, संदेश यहां पोस्ट करें

The captured Indian Air Force Wing Commander Abhinandan Varthaman has been returned to India today. He was arrested when his military jet MIG 21 crashed in Azad Jammu and Kashmir after being shot down by Pakistan Air Force for violating Pakistani airspace on February 27, 2019, Pakistan said in a statement.

Advertisement
Advertisement