भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होते ही उत्तर भारत ठंड से ठिठुरता नजर आने लगा. विशेषज्ञों की मानें कड़ाके की ठंड अभी दो-तीन दिन और रहेगा और इसके बाद तापमान में थोड़ा इजाफा होगा. लेकिन क्रिसमस और नये साल के दौरान तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगा. इसलिए अगर आप क्रिसमस और नये साल पर पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो ठंड की तैयारी भी जरूर कर लें.