संसद के मॉनसून सत्र में टू-जी घोटाला पहले से सरकार के गले की फांस बना हुआ है और अब कॉमनवेल्थ खेल घोटाले का जिन्न भी बोतल से बाहर आता दिख रहा है. सूत्रों का कहना है कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कॉमनवेल्थ खेल घोटाले में प्रधानमंत्री की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरेश कलमाड़ी कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति का अध्यक्ष प्रधानमंत्री दफ्तर की सहमति से बनाया गया था.