scorecardresearch
 
Advertisement

गहलोत और पायलट में सब ठीक नहीं? सीएम के इस बयान से उठे सवाल

गहलोत और पायलट में सब ठीक नहीं? सीएम के इस बयान से उठे सवाल

राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है. बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है तो वहीं अशोक गहलोत विश्वास प्रस्ताव लाएगी. इस बीच कांग्रेस कह रही है कि पूरी पार्टी एक है लेकिन बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस के कपड़ा फट चुका है. उधर, BSP ने कानूनी पचड़े में फंसे अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है और कांग्रेस को वोट नहीं देने के निर्देश दिए हैं.

With Sachin Pilot's return to Congress, it seemed that 'all is well' in Rajasthan politics. However, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot on Thursday said that the party could have proved its majority even without the support of Sachin Pilot and 18 of his supporters, but that would not have given him happiness.

Advertisement
Advertisement