गुजरात से बिहार जा रही एक प्रवासी मजदूर महिला की प्लेटफार्म पर मौत की खबर अब सियासत की सुर्खियों में है. दोनों बच्चे कटिहार में नानी के घर हैं जहां नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है. इस बीच पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को जवाब तलब किया है जिसकी अगली सुनवाई 3 जून को होनी है.
The woman, according to her family, had been unwell on the train because of the lack of food and water. She had taken a train from Gujarat on Sunday. On Monday, shortly before the train rolled into Muzaffarpur, the woman collapsed.