मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पीने के पानी के लिए घंटों लाइन में लगने के साथ-साथ टोकन लेना पड़ता है. गर्मी की वजह से नल और कुएं सूख रहे हैं. पानी की किल्लत होने की वजह से नल से पानी भरने के लिए भी टोकन लेना पड़ता है.
without token water is not available in madhiya pradesh tikamgarh