यूपी की बेटियों की बेबसी योगीराज पर सवाल खड़े कर रही है. यूपी में शहर शहर गुंडे सरेआम बेटियों को छेड़ रहे हैं. मुजफ्फरनगर में एक युवक को महिला से छेड़खानी भारी पड़ गई. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए सड़क छाप मजनू पर चप्पलों की बरसात कर दी. युवक के हिमाकत तो देखिए भीड़-भाड़ वाले जिला अस्पताल में ही महिला से बदसलूकी करने लगाा. लेकिन बहादुर महिला से इसका विरोध करते हुए सरेआम उसकी इज्जत उतार दी. Girl beaten up for resisting eve teasing in UPAnti romeo squad failed in Uttar pradesh. Eve teasing cases has been increased in Up. A woman beaten Up a majnu in Muzaffarnagar.
Anti romeo squad failed in Uttar pradesh. Eve teasing cases has been increased in Up. A woman beaten Up a majnu in Muzaffarnagar.